ताज़ा खबरेंसंभल गौसेवा के लिये आगे आये अधिकारी द्वारा abhitaknews - जुलाई 20, 2019 0 257 FacebookTwitterPinterestWhatsApp प्रदेष में गौ संरक्षण के लिये प्रदेष सरकार के मुख्य योगी आदित्यनाथ के आदेष पर प्रदेष भर में बनाई गई अस्थाई गौषालाओं के लिये जहंा सरकार खर्च वहन कर रही वहीं अब सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी गौसेवा के लिये आगे आ रहे है दरअसल अस्थाई तौर पर बनाई गई गौषालाओं के संचालन का जिम्मा फिलहाल स्थानीय नगरपालिकाओं को दे रखा है लेकिन अब दूसरे विभागो के अधिकारी भी गौषाला में गौसेवा के लिये दान के लिये आगे आने षुरू हो गये है संभल में बनी गौषालाओं के लिये आज मुख्य विकास अधिकारी, बीएसए, डीएफओ, डीपीआरओ एवं परियोजना निदेषक सहित कई अधिकारियों ने अपने निजी सहयोग से अस्थाई गौषालाओं में पल रही गायो की सेवा के लिये 126 बोरी खल चोकर दान में दी है इसके अलावा अधिकारियों ने अन्य समाजसेवियों से भी इस ओर ध्यान देने का आहवान किया है