गैस भरते समय कार में लगी आग

0
287

रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक ओमनी वैन कार में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार कार चालक जाकिर गैस खत्म हो जाने के कारण कार में गैस भर रहा था इसी दौरान निकली चिंगारी से कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कार का टायर फंटने से ग्रामीण भी सहम गये। घटना की सूचना मिलने पर विवेकानंद पुलिस चैकी प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। स्थानीय लोागों द्वारा बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। वाहन स्वामी के अनुसार कार के जल जाने से उसकी बड़ी आर्थिक हानि हुई है क्योंकि ये कार उसकी आय का एकमात्र साधन थी।