गैस ऐजेंसी की गाड़ी से टकराकर बाईक सवार की मौत

0
272

 

 

 

 

 

 

धामपुर में एक गैस ऐजेंसी की गाड़ी ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी, हादसे में 21 वर्षीय बाईक सवार युवक की दर्दनाक मोैत हो गई, बताया जा रहा है कि ये गाड़ी भारत गैस सर्विस से जुड़ी धामपुर की एक गैंस ऐजेंसी की है ऐजेंसी गाड़ी ग्राम कौड़ीपुरा से लौट रही थी तभी जंगल से लौट रहे बाईक सवार केशव की इस गाड़ी से टकराकर मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने गैस ऐजेंसी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया है उधर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनो ने ग्रामीणो के साथ धामपुर कोतवाली पंहुचकर तहरीर सौंपी