जम्मूकश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर मेें गुस्से और गम का माहौल है आतंकियों और आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाने की चैतरफा मांग अब तेज हो गई है आतंकियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर देषभर के साथ बिजनौर जनपद में भी गुस्से का माहौल है जनपद भर में आज दूसरे दिन भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्षन और नारेबाजी हुई वहीं हमले में षहीद हुए जवानो की आत्मशांति के लिये षोक और श्रद्धाजंलि सभाओ का भी आयोजन किया गया, बिजनौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंक अपना गुस्सा जाहिर किया,,,,,,,,,,,,
अफजलगढ़ में विरोध को लेकर जहां बाजार पूरी तरह बंद रहा वहीं स्थानीय लोगो ने पाकिस्तान और आतंकवाद की अर्थी निकाली और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए हमले का बदला लेने की मांग की,,,,,,,,,,,,,
अफजलगढ़ में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी हमले के विरोध को लेकर सड़को पर उतर आये और जसपुर तिराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतलां फूंका, आप कार्यकर्ताओं पाकिस्तान के पुतले की जूते चप्पलो से पिटाई कर गुस्सा जाहिर किया और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की,,,,,,,,,
हमले के विरोध को लेकर नजीबाबाद में क्षत्रिय समाज के लोगो ने भी सड़को पर उतरकर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की, क्षत्रिय समाज के लोगो ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री से अब पाकिस्तान पर सीधा हमला करने की मांग कर डाली,,,,,,,,,,,,,
देष की रक्षा में अपने प्राण न्योछाबर करने वाले सीआरपीएफ जवानो की षहादत को नमन करने के लिये हल्दौर में सर्व समाज के लोगो ने नगर में एक विषाल जुलूस निकाला, जुलूस में भारी तादात में मुस्लिम समाज के लोग भी षामिल हुए, नगर के लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और खून का बदला खून से लेने की मांग की,,,,,,,,,
आतंकी हमले में शहीद जवानेा की आत्माषांति के लिये बिजनौर में षिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकालकर षहीदो को श्रद्धाजंलि अर्पित की, षिक्षक संघ ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्षन करते हुए आतंकी हमले में षहीद हुए जवानो को नमन किया और जवानो की षहदात को सलाम करते हुए उनके परिवारो के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त की, बिजनौर के साथ धामपुर मंे भी षिक्षक संघो ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला, धामपुर में षिक्षको संघो बीआरसी कार्यालय से नगर के षहीद भगत सिंह चैक तक कैंडल मार्च निकाल, कैंडल मार्च के दौरान षिक्षको ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, कैंडल मार्च में भारी संख्या में महिला षिक्षक भी षामिल हुई, आतंकियों की इस कायराना हरकर को लेकर महिलाओं में भी भारी आक्रोष देखने को मिला
बाईट-कृपाल,
पुलवामा हमले के विरोध को लेकर स्योहारा में भी लोगो में भारी गुस्सा देखने को मिला, स्योहारा युवा एकता सोसायटी के सदस्यो ने आतंकियांे की कायराना हरकत की निंदा करते हुए अमर षहीदो की याद मंे बारिष के दौरान ही कैडल मार्च निकाला, युवा एकता सोसायटी के सदस्यो ने महामहिम राश्ट्रपति से हमले का जबाब दिये जाने की मांग करते हुए थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा,,,,,,,,
स्योहारा में उत्तरप्रदेष व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यो ने भी मेन बाजार में प्रदर्षन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका, व्यापारी नेता अरूण वर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देष षहीदो के परिवारो के साथ खड़ा है व्यापारियों ने षहीदो को नमन करते हुए अश्रूपूर्ण श्रद्धाजंलि दी और भारत सरकार से अब निर्णायक कार्यवाही करने की मांग की
बाईट-अरूण वर्मा, व्यापारी नेता, स्योहारा
आतंकियों की इस षर्मनाक हरकत को लेकर षिवसैनिको में भी भारी गुस्सा और आक्रोष देखने को मिला, धामपुर में षिवसैनिको ने सड़को पर उतरकर आतंक वादी और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन किया, षिवसैनिको ने नगर के एसडीएम कोर्ट तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जबाब देने की मांग की,,,,,,,,,,,,,
उधर हमले के बाद षहीदो की याद में भारत बंद के ऐलान का असर बिजनौर में भी देखने को मिला, बिजनौर उत्तरप्रदेष उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में बाजार बंदी की गई, बाजार बंदी के चलते षहीदो के सम्मान में पूरी तरह से बाजार बंद रहा, व्यापारियों ने सैनिको की षहादत को सलाम करते हुए नगरपालिका चैराहे पर सैनिको को श्रद्धाजंलि दी, और हाथो में तिरंगा लहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन किया
पुलवामा हमले के बाद बयान बाजी को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू देषवासियों के गुस्से का कारण बने वहीं धामपुर में सिख समाज के लोगो देषप्रेम का जज्बा दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, धामपुर में गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंह सभा के तत्वाधान में सिख समाज के लोग श्रीगुरूद्वारे पर एकत्रित हुए और नगर में पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकालते हुए अपने नारो से पाकिस्तान को खबरदार किया, सिख समाज के लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्षन में सिख समाज के बच्चे महिलायें बूढ़ो ने बढ़कर चढ़कर भाग लिया, पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका, सिख समाज के लोगो ने सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने की मांग की