गुलाब सिंह कॉलेज में किया गया व्याख्यानमाला का आयोजन

0
374

चांदपुर के गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय में ‘वर्तमान समय में युवा छात्र कैरियर संबंधी अवसर एवं संभावनायें विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल होने के लिए विद्यार्थियों  को अनुशासन, दृढ इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम एवं सकारात्मकता आदि बिन्दुओं को महत्ता देनी चाहिए। इन के माध्यम से बड़े बड़े लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने  कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा छात्र-छात्राओं में असीम संभावनाएं हैं, आवश्यकता है तो सिर्फ उचित मार्ग दर्शन और लक्ष्य के प्रति प्रेरित करने की। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर सिंह जी द्वारा सुझाए गए मार्गों को अपनाते हुए पूरी निष्ठा और लगन के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें । कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।