घटनायेंबिजनौर गुलदार मौत मामले में 80 के खिलाफ मुकदमा दर्ज द्वारा abhitaknews - जनवरी 9, 2020 0 248 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद के साहनपुर वन क्षेत्र के भोगपुर गांव में गुलदार की मौत के मामले में पुलिस ने 80 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दरअसल बीती 6 जनवरी को गुलदार स्कूल में इंटरवेल के दौरान बाहर निकले 14 साल के छात्र को खींच कर गन्ने के खेत में ले गया था, गुलदार के 14 साल के प्रंषात को मौत के घाट उतार दिया था वहीं उसी दिन गुलदार ने एक ओर षख्स पर हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणो ने प्रषासनिक अधिकारियों के सामने ही गुलदार को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था, गुलदार की मौत के मामले में अब पुलिस ने 80 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं छात्र की मौत के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक की लापरवाही सामने आने पर बेसिक षिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है इस घटना के बाद सभी स्कूलो की बाउंड्री को उंचा करने के भी निर्देष दिये गये है वहीं इन घटनाओं के बाद जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि जिले में कई गुलदार अलग अलग क्षेत्रो में घूम रहे है डीएम ने लोगो से अकेले जंगल न जाने की अपील करते हुए सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणो को समूह बनाकर जंगल जाने का आहवान किया है