गुलदार ने बछड़े को बनाया निवाला

0
268
जनपद के अलग अलग इलाको में इन दिनो गुलदार ने आतंक मचा रखा है ये गुलदार अलग अलग क्षेत्रो में आये दिन आबादी क्षेत्र में घुस आते है और किसान के पषुओं को उठा कर ले जाते है ताजा मामला स्योहारा के आसराखेड़ा गांव का है जहां गुलदार घर के बाहर घूम रहे बछड़े को उठाकर खेत में ले गया, गांव के लोगो ने खेतो में जाकर देखा तो खेत में बछड़े का षव बरामद हुआ, गुलदार को पकड़ने के लिये जंगल में पिजरा भी लगाया गया है लेकिन कोई सफलता नही मिली, उधर गुलदार के हमलो से ग्रामीणो में दहषत का माहौल है