
जनपद बिजनौर में पशु चराकर घर लौटते समय गुलदार ने हमला कर एक और बालक को मौत के घाट उतार दिया। अफजलगढ़ ब्लॉक में ग्राम भोगपुर निवासी करन कुमार 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत निवासी शाम को अपनी भैंसों को चराकर घर के नजदीक पहुंचने वाला था तभी गुलदार ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया। घर के नजदीक होने पर कारण का शोर सुनकर परिवार के लोग तुरंत बालक के पास पहुंच गए वहीं शोर गुल सुनकर गांव के लोग जमा हो गए मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने वन विभाग के साथ शासन और प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि आए दिन जगह जगह गुलदार के हमले से मानव एवं वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं आम हो गई हैं बीते दिनों गुलदार के हमले से अब तक 15 किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन इसे रोकने में नाकाम ही साबित हुआ है रोज घर से निकलते हुए हर किसान को डर सताता हैं। शाम को लौट कर भी घर आएगा या गुलदार के हमले में मौत हो जायेगी इसके बाद भी जिला प्रशासन जनता को कोई राहत पहुंचाने के लिए ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है। मौके पर पहुंचे भाकियू टिकैत के अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन राणा ने प्रशासन से तुरन्त परिवार को राहत देने की मांग की है। नरभक्षी गुलदार को तुरंत पकड़ने की मांग की हैं। भाकियू टिकैत के मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने डीएम उमेश कुमार से मिलकर नरभक्षी गुलदार को अभी तक न मारने पर आक्रोश जताया था।