ताज़ा खबरेंबिजनौर गुलदार के शावक मिलने से मचा हड़कंप द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 2, 2020 0 267 FacebookTwitterPinterestWhatsApp झालू के धनपुरा गांव स्थित एक गन्न के खेत में गुलदार देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, गांव के लोगो ने खेत को चारो तरफ से घेर लिया, सूचना मिलने पर पुलिस और वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे गई, गुलदार को टेगूलाईज करने के लिये टीम में कानपुर से आये शूटर नासिर भी षामिल थे, वनविभाग की टीम और पुलिस ने ग्रामीणो के साथ गुलदार की घंटो तलाष की लेकिन गुलदार पकड़ में नही आया, जिसके बाद वनविभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिये मौके पर पिंजरा लगा दिया है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,हांलाकि झालू में तो कई घण्टो की मषक्कत के बाद भी गुलदार नही मिला लेकिन वहीं नगीना के भोगली गांव स्थित एक गन्ने के खेत में गुलदार के तीन षावक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, ग्रामीणो ने वनविभाग के अधिकारियों को षावको की सूचना दी, सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम गांव पहुंची और शावकों को अपने साथ ले आई, गुलदार के षावको को देखने के लिये भारी तादात में लोग भी भीड़ इक्कठा हो गई, षावको को देखने के लिये बच्चो में खासा उत्साह देखने को मिला