मंडावली थाना क्षेत्र के गांव करौली में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक किसान के खेत में गुलदार का जोड़ा दिखाई दिया। गुलदार के जोड़े को देखकर किसानों में भी दहशत फैल गई और किसानों के मौके पर इकट्ठा होने से गुलदार खेत में घुस गया। इसके बाद किसानों ने वन विभाग को गुलदार की सूचना दी मौके पर पहंुची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुलदार की तलाश शुरू की लेकिन गुलदार का जोड़ा वहां से फरार हो गया। किसान सोनू राठी के मुताबिक जब वह अपने खेत में पहंुचा तो एक गुलदार पेड़ पर बैठा हुआ था और दूसरा नीचे टहल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार के जोड़े के साथ दो बच्चे भी थे। फिल्हान वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि यदि गुलदार दोबारा दिखाई दे तो वन विभाग को तुरंत सूचित करें।