
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित गांव बनावली से कुछ दूरी पर गांव भगवानवाला के जंगल में एक गुलदार का शव पड़ा हुआ मिला। गुलदार के शव के पास ही एक जंगली सुअर का शव का भी पड़ा हुआ मिला। इस घटना से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना पर ग्राम प्रधान ममता सैनी मौके पर पहुंची। व ग्राम प्रधान ममता सैनी ने घटना की सूचना वन विभाग को दी।