गुरू पूर्णिमा पर भंडारे का आयोजन

0
304

चांदपुर क्षेत्र के ग्राम स्याऊ स्थित बाबा झारखंडी शिव मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सर्व प्रथम मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी अशोक कुमार गिरी ने पूर्ण विधि विधान के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। इसके उपरांत आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ कमाया। बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है और आस-पास क्षेत्र के लोग इस मंदिर को बहुत मानते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर पर सबकी मनोकामना पूर्ण होती है।