गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर हुआ लंगार

0
352
अफजलगढ़ मे गुरुद्वारा माता साहिब कौर जी भलाई केंद्र चकफेरी में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष में सुखमनी साहिब का पाठ कर । छबिल लगाकर लोगों को शरबत पिलाया गया।
गाँव चकफेरी मे गुरुमाता साहिब कोर भलाई केंद्र में गुरु अर्जुन देव जी शहीदी पर्व के उपलक्ष् में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया । कार्यक्रम में बीबी कुलदीप कौर, अमनदीप कौर, रविंदर कौर व बलविंदर कौर के जत्थे ने सुखमनी साहिब का पाठ व शब्द कीर्तन किया। वहीं सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी सर्व धर्म के प्रतीक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन कार्य करवाया जिसमें गुरु साहिब के साथ-साथ संतो भक्तो आदि की वाणी भी दर्ज है। गुरु जी ने हरमंदिर साहिब अमृतसर का निर्माण करवाया था। जिसकी नींव सूफी फकीर मियां मीर जी से रखवाई।
पाठ के उपरांत गुरु का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तथा गुरु का लंगर बरताया गया जिसमें सेकड़ो ह लोगों ने प्रसाद व लंगर ग्रहण किया । वही गर्मी के चलते छबील लगाकर मिठा शरबत वितरण किया गया इस मौके पर सरदार जोगिंदर सिंह, गुलजार सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, प्रीतम सिंह, विश्वजीत सिंह, मोहन सिंह, गगनप्रीत सिंह तथा अरविंदर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।