गाय की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे फेल

0
276

सरकार भले की गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हो, गौशाला के नाम पर लाखों-करोड़ो रूप्ये खर्च करती हो लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाये तो नजारा कुछ और ही नजर आता है। गौमाता कही जाने वाली गायों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। कहीं गाय सड़क किनारे तड़प-तड़प कर मरने को तैयार हैं तो कहीं लोग उसे मारते-पीटते इधर से उधर ले जाते नज़र आते हैं।
ऐसा ही एक मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी से सामने आया है जहां एक गाय 4 दिन से सड़क किनारे पड़ी तड़प् रही है। बताया जा रहा है कि उक्त गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद से वो गाय वहीं पड़ी तड़प रही है जिसकी कोई सुध नही ले रहा। इसी गांव में बीती रात बारिश के चलते दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक गाय की मौत हो गई। जब इस मामले में ग्रामीणों से बात की गई तो गायोें की हालत बद से बदतर होती जा रही है न तो जिम्मेदार लोग ही कोई प्रबंध कर रहे हैं न ही सरकार की ओर से गायों के लिए कोई प्रबंध किया जा रहा है।