
परिजनों ने बताया कि विगत 15 मार्च को परिवार बेटी का घर अकेला छोड़कर खेत पर काम करने गया था। जब वह खेत से घर वापस लौटे तो उनकी बेटी घर से गायब मिली। उन्होंने उसे आसपास तलाश किया तो पता नहीं लगा। आरोप लगाया था कि बेटी को नहर के रास्ते पर जाते हुए देखा था। मगर वह शाम होने तक भी घर वापस नहीं लौटी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव दित्तनपुर निवासी एक युवक पर उनकी बेटी से फोन पर आए दिन बात करते रहने का आरोप भी था। उधर आज मृतका का शव क्षेत्र के नहर से बरामद कर लिया गया। उधर देर शाम आक्रोशित परिजनों में ग्रामीणों ने रानी बाग पुलिस चौकी पर पहुंचकर जाम लगा दिया आरोप है कि 2 घंटे तक पुलिस का कोई भी अलादी कारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे परिजनों का गुस्सा क्रोध और ज्यादा बढ़ गया परिजन व ग्रामीण पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन कर रहे थे 2 घंटे तक जब परिजन ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने लाठी फटकार कर जाम खुलवा दिया इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही