गाईडलाईन्स के अनुसार मनाया जायेगा मोहर्रम का पर्व

0
280

इस्लामी हिजरी कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम के महीने का चांद नज़र आते ही मुरादाबाद में षिया मुस्लिम समुदाय के इमामबाड़े में मजलिस, मातम और अज़ादारी की सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वर्ष भी मुरादाबाद के सभी इमामबारगाह में मोहर्रम का चांद नजर आते ही सभी इमामबारगाहों को अलम पंजों और ज़री से सजाया गया और मातम अजादारी का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन कोरोना वायरस की थर्ड वेव की आशंका के चलते पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम के महीने में होने वाली मजलिस में 50 लोगों को ही मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल होने की इजाज़त होगी साथ ही मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजियादारी के जुलूस को भी गाईडलाइन्स के मुताबिक ही निकाला जायेगा।