अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र के पपसरा गांव में एक विषालकाय मगरच्मछ आबादी क्षेत्र में घुस आया, नदी से निकलकर मगरमच्छ के आबादी में आने से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया, आषंका लगाई जा रही है मगरमच्छ नदी में बहता हुआ आ गया और खेतो में छिप गया, ग्रामीणो ने मगरमच्छ की सूचना वनविभाग की टीम को दी, मौके पर पहंुची वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छुड़वा दिया