घटनायेंबिजनौर गांवो में घुसा नदी का पानी द्वारा abhitaknews - जुलाई 28, 2019 0 238 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिष के चलते मैदानी इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गये है बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के रावली, ब्रहापुरी,मानसाहपुर, षहजादपुर, इनामपुरा, मौहम्मदपुर औरंगाबाद षकूरपुर सहित लगभग दर्जनभर गांवो बाढ़ के पानी की चपेट में है बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए इन गांवो में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है बिजनौर षहर से सटी मालन नदी भी उफान पर है मालन नदी का जलस्तर खतरे के निषान से उपर बह रहा है रावली ब्रहमपुरी रपटे के उपर से पानी बह रहा है जिससे इस रोड पर आवागमन बाधित हो गया है लोगो के आने जाने के लिये नदी में नाव लगा रखी है मालन नदी के पानी ने ब्रहमपुरी के कुछ घरो की ओर रूख कर लिया है जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतो रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चो को हो रही है स्कूली बच्चे नाव में सवार हो कर स्कूल जाने केा मजबूर है