चांदपुर थाना अंतर्गत ग्राम बाष्टा मंे मानवता को, शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फरहाना के पति कासिम ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है, कि कलवा और उसके लड़के राजा कुछ लोगों को लेकर उस हॉस्पिटल में पहुंचे जहां पर फरहाना भर्ती थी। हॉस्पिटल में सभी लोगों ने कासिम के साथ मारपीट की, तथा 20000 छीन कर ले गए। पीड़ित कासिम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में यह भी लिखा है कि मारपीट एवं रुपए छीनने की घटना हास्पिटल के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।