गर्भवती महिलाओं की कराई गई गोद भराइ

0
331
रेहड़ में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी करायी कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व लाभार्थी उपस्थित रहे। बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र रेहड़ पर सात गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी करायी की गयी। जिसमे उन्हे गुड़, चना, सेव, केला आदि मौसमी फल भेंट किये गए। बाल विकास अधिकारी रीता देवी ने बताया सभी लाभार्थी महिलाओ को गर्भावस्था में सन्तुलित आहार का सेवन करने तथा भोजन में फल व हरीपत्तेदार सब्जियों के प्रयोग की सलाह दी गयी। बताया गया कि घर पर पोषण वाटिका बनाये तथा उसमें उगायी हरि पत्तेदार सब्जियो को अपने भोजन में शामिल करें। सीडीपीओ द्वारा सभी से कोरोना के बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गयीं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवम सहायिकाओं द्वारा मंगलाचार कर गर्भवती महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। रेहड़ के अलावा मानियावाला, उदयपुर, आदि में भी गोद भरायी का कार्यक्रम किया गया। साथ ही बाल विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के चलते अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर बिंदु सिंह, विवेक कुमार शर्मा, अनिता, वन्दना, साधना, सरोज आदि उपस्थित रही।