गरीबो के घरो तक नि:शुल्क पहुंचा सरकारी राशन

0
262

लाॅकडाउन को देखते हुए जहां प्रशासन , समाज सेवी और जनप्रतिनिधि जरूरत मंदो और गरीबो को अपने अपने स्तर से राशन उपलब्ध करा रहे है वहीं प्रदेश में हर माह की 5 तारीख से शुरू होने वाले सरकारी राशन वितरण को भी महीने की पहली तारीख से ही शुरू कर दिया गया, गरीबो के घर तक जल्दी राशन पहुंचाने के लिये अप्रैल माह के शुरू में ही राशन वितरण कराया गया, जनपद भर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानो पर राशन लेने वाले कार्डधारको की लंबी लंबी कतारे देखने को मिली, अच्छी बात ये रही कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानो पर सोषल डिस्टेषिंग को ध्यान में रखते हुए राशन डीलर्स ने गोले बनाये और कार्ड धारको के हाथ धोने के लिये साबुन पानी और सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था कराई गई, जनपद के षहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इस बार सरकारी आदेष के बाद अन्तोदय कार्ड धारको को निषुल्क राशन उपलब्ध कराया गया वहीं पीएचएच कार्ड धारको को प्रति यूनिट 3 किलो गेंहू और 2 किलो चावल की दूर से राशन उपलब्ध कराया गया, सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर में गरीब, जरूरतमंद कार्डधारको के घरो में हर आम महीनो की अपेक्षा पहले ही राषन पहुंचा कार्डधारको ने भी राषन लेते वक्त सोशल डिस्टेषिंग का ध्यान रखा और सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी आने पर ही राशन लिया, कई दुकानो पर स्थानीय लोगो ओर समाजसेवियों ने भी भीड़ को संभालने के लिये राशन डीलर्स की मदद की, राशन वितरण के दौरान जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग के अधिकारियों की भी पूरी निगरानी रही
वहीं प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी कुछ राशन डीलर ऐेसे दौरान में भी अपनी हरकतो से बाज नही आये, बिजनौर के जलालाबाद स्थित मौहल्ला पासवान में एक राशन डीलर द्वारा कार्डधारको को कम राशन देने का मामला सामने आया शिकायत मिलने पर पुलिस डीलर की दुकान पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की