अफज़लगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भूतपुरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाईक और मारूती वैन के ऊपर पलट गया। गनीमत ये रही कि उस समय वहां कोई राहगीर मौजूद नही था जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। ट्रक के नीचे दबने से बाईक और मारूती वैन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।