गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग का लेकर प्रदर्शन

0
271

चांदपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य 25 बढ़ाने से किसानों में राष हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से डीजल, बिजली, ईधन, बीज आदि के दामों में वृद्धि हो रही है इसी के आधार पर गन्ना मूल्य भी बढ़ाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि गन्ने की फसल में 300 रू. की लागत आती है इसलिए महंगाई को देखते हुए गन्ने का मूल्य निम्नतम 450 रूप्ये प्रति कुंटल होना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य बढ़ाने और धान बिक्री हेतु पंजीकरण सुविधा कराने की मांग की।