
वही दूसरी ओर मामले को लेकर स्योहारा में भी किसानो का प्रदर्षन देखने को मिला, गन्ना का मूल्य न बढ़ाये जाने के विरोध को लेकर स्योहारा में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्षन किया, गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने से नाराज़ किसानो ने गन्ना मंत्री सुरेष राणा का पुतला भी फूंका, किसान नेता चैधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार पिछले तीन सालो से किसानो की भवनाओं से खिलवाड़ कर अपना उल्लू सीधा करने में लगी है साथ ही किसानो ने गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने पर 11 तारीख को प्रदेष भर में अंदोलन करने की चेतावनी दी है