धामपुर के मौहल्ला साहूवान में श्री सात दिवसीय गणेश चैथ महोत्सव समिति के संयोजन में सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौैके पर पंजाबी कालोनी स्थित शिव मंदिर से भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अंकुर काॅम्प्लैक्स में स्थापित की गई और भगवान श्री गणेश को 1001 लडडुओं का भोग लगाया गया। इसके उपरांत विधि विधान के साथ पूजन और आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं दूसरी ओर श्री बजरंग भक्ति मंडल के संयोजन में भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ भगवान की मूर्ति को लाया गया और स्थापना के उपरांत आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।