गणेष चतुर्थी के साथ ही बिजनौर जनपद में भी गणपति महोत्सव का आगाज़ हो गया, नजीबाबाद के सिद्धी विनायक मंदिर में भी गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है इस मौके पर मंदिर में गणपति की मूर्ति की स्थापना की गई, उपजिलाधिकारी संगीता ने मंदिर पहंुचकर पूजा अर्चना की, स्योहारा में भी कई स्थानो पर गणपति की मूर्ति स्थापित कराई गई नगर में कई मोहल्लो के साथ ग्रामीणो इलाको में भी गणपति की मूर्ति स्थापना कराई गई,,,,,,,,,, नगीना में भी कई मंदिरो में खुषी खुषी गणपति को विराजमान किया गया, मंदिरो में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गणपति की मूर्ति स्थापित कराई गई, धामपुर में भी 10 दिवसीय गणेष महोत्सव का षुभारंभ हो गया, नगर में जगह जगह भगवान गणेष की बड़ी बड़ी मूर्तियां स्थापित कराई गई, नगर में मराठा वालो के यहां और दीपक सर्राफ के आवास पर भी गणपति की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई