7 दिनो तक चलने वाले गणपति महोत्सव के अंतिम पड़ाव में आज गणपति को धूमधाम के साथ विसर्जन के लिये ले जाया गया, धामपुर के अंकुर काम्पलैक्स में पिछले कई दिनो से विराजमान गणपति को पूजा अर्चना के बाद अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जन के लिये हरिद्वार ले जाया गया, बताते चले कि नगर में पिछले 7 दिनो से गणेश महोत्सव चल रहा है जिसके अंतिम दिन पिछले 7 दिनो से विराजमान गणपति की भव्य मूर्ति को धूमधाम के साथ विसर्जन के लिये निकाला गया, विसर्जन यात्रा के दौरान नगर की गलियां गणपति बप्पो मौरैया के जयकारो से गूँज उठी और भक्तो ने एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाया , यात्रा के बाद गणपति को अगले बरस जल्दी लौटकर आने की कामना के साथ विसर्जन के लिये हरिद्वार ले जाया गया
उधर चांदपुर में भी ढाली बाजार, शांतिकुंज मंडी कोटला से भी गणपति को विसर्जन के लिये ले जाया गया, चांदपुर में भव्य शोभायात्रा निकाल कर गणपति को विसर्जन के लिये ब्रजघाट ले जाया गया, गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा