गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन

0
303

जनपद संभल में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्श भी बहजोई पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा ध्वजारोहरण कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं इस मौके पर अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद भर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।