गंदगी के खिलाफ चलाया अभियान

0
269
गंदगी से फैलने वाली खतरनाक बीमारियों से आमजन को बचाने के मकसद से बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा और तहसीलदार राधेश्याम ने संयुक्त रूप से सड़क किनारे पड़ी गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पालिका प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को सफाई कार्य के संबंध में निर्देश दिये और एक दिन के अंदर सफाई कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के दौरे से क्षेत्रीय कर्मचारियों में भी हड़कम्प मचा रहा। उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि गंदगी से अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती हैं जिस कारण महामारी के दौर में हमे अपने आस-पास और अधिक साफ-सुथरा रखने की जरूरत है ताकि तीसरी लहर के प्रकोप से बचा जा सके।