गंगा में समा रही किसानों की फसलें

0
279

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों का जीना मुहाल हो रही है वहीं गंगा किनारे किसानों की खून-पसीने की मेहनत से लगाई लहलहाती फसल गंगा के कटान के कारण धाराशयी होती नज़र आ रही है।  कटान की वजह से किसानों की गन्ना, धान व पशुुुुओं के चारे की फसलें लगातार गंगा के कटान में समाती जा रही है जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान हैं। बिजनौर से सटे गांव कोहरपुर के जंगलों में भी दर्जन भर किसानों की फसलें गंगा किनारे लगी हुई हैं जहां उनकी फसलें रोज़ गंगा कटान की वजह से गंगा में समाती जा रही हैं। गंगा किनारे जान जोखिम में डालकर किसान तेज़ी से अपनी फसलें काटने में लगे हैं जिससे उनके पशुओं को चारा मिल सके। गंगा कटान से होने वाले नुकसान के चलते किसानों के चेहरे भी मुरझाए हुए हैं।