जलीलपुर खादर क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणो में दहषत का माहौल है दरअसल पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिष के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते तटीय इलाको के ग्रामीणो को भी बाढ़ की चिंता सताने लगी है जलीलपुर क्षेत्र में पड़ने वाले रायपुर खादर, मीरापुर सीकरी सहित कई गांवो के लोगो ने छोइया नदी पर तटबंध बनाने की भी मांग की है ग्रामीणो का कहना है कि कई नदियो का पानी छोइया नदी में डाला जाता है जिससे नदी में पानी बढ़ने फसले जलमग्न हो जाती है और फसले खराब हो जाती है ग्रामीणो ने प्रषासन से छोईया नदी पर तटबंध बनाने की मांग की है