गंगा खादर क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति

0
296

जनपद बिजनौर में बारिश के कारण गंगा खादर क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिससे किसानों की फसलें भी बर्बाद होने की कगार पर हैं। दरअसल जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गांव नारनौर और दतियाना इलाके में बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते गंगा का पानी गांव में घुस आया है और किसानों की फसलें भी जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं। आपको बता दें कि बीते माह भी जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गंगा खादर इलाके में भारी बारिश के बाद बढे़ गंगा के जलस्तर से कई दिनों तक बाढ़ की स्थिति बनी रही थी और उस समय भी किसानों की काफी फसलें नष्ट हो गई थी। किसानों का कहना है कि उन्हें हर साल बाढ़ का संकट झेलना पड़ता है जिसमें उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं और मुआवज़े के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार सरकार से गंगा पर एक बंदा बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन जिस पर अधिकारियों द्वारा हमेशा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है लेकिन समस्या के समाधान के लिए कभी कोई कार्यवाही नही की गई। मौजूदा समय में गंगा का जलस्तर बढ़ा होने की वजह से गंगा का पानी क्षेत्र के कई गांवों और हाईवे तक पहंुच गया है जिससे स्थानीय लेागों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।