गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलों को खतरा

0
248
 बीते दिनों उत्तराखण्ड के चमोली में अचानक ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के बाद अब बिजनौर के गंगा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे लगी किसानों की सब्ज़ी की प्लेज में भी पानी आ गया जिससे किसानों के सामने रोज़ी रोटी के लाले पड़ते नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों उत्तराखण्ड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह से जान-माल की भारी तबाही देखने को मिली थी। जिसके बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण 22 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसके चलते बिजनौर के गंगा बैराज घाट पर भी एक मीटर के करीब पानी चलने से गंगा किनारे सब्ज़ी की खेती करने वाले किसानों के खेतों में पानी आ गया। खेतों में पानी आने से किसानों में चिंता की लकीरे साफ तौर पर देखी जा सकती है। किसानों की मानें तो ज़्यादा पानी आने पर सब्ज़ी की फसल पूरी तरह से चैपट हो जायेंगी।