खेत मे अज्ञात कारणों के चलते भयानक लगी आग

0
407
गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला आम हो जाता है। जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की अटकलें तेज हो जाती हैं साथ ही दमकल विभाग को भी चौकन्ना रहना पड़ता है। जंगल में अधिकांश शरारती तत्व आग लगा देते हैं या फिर खेतो के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में किसी कारण फाल्ट हो जाने से खेतों में आग लगना स्वाभाविक होता है। इससे पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है। बिजनौर कोतवाली शहर के दिल्ली पौड़ी नेशनल हाइवे पर पूर्व सपा विधायक रूचि वीरा के खेत मे अज्ञात कारणों के चलते भयानक आग लग गई जिससे खेत मे खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। वंही हाइवे से गुजर रहे एक दमकल कर्मी ने जब इस आग को देखा तो उन्होंने तुरंत दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू करने के प्रयास कर रही है।