खेत में पड़ा मिला शव, मची चीख पुकार

0
17

अफज़लगढ़ में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिरला फार्म हाउस के पास खेत में पड़ा मिला। मृतक का नाम शमीम उर्फ पप्पू बताया जा रहा है, वही जैसे ही परिजनों को शमीम की मौत की खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मृतक के परिजन जंगल की ओर दौड़े और मृतक को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहा से उसको परिजन जसपुर ले गए थे। जसपुर मंे डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृतक के शव को घर लाकर परिजनों ने षमीम की हत्या होने की आशंका जताते हुए, पुलिस से शिकायत करने की बात बयां की है, मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक व्यक्ति समीम उर्फ पप्पू कई वर्षों से बिरला फार्म हाउस पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था परंतु कुछ समय से उसके साथ कुछ अलग ही तरह का व्यवहार बिरला फार्म हाउस में हो रहा था। परिजनों ने बताया कि शमीम को सुपरवाइजर के पद से हटाकर मोरझड़ी वाले पार्ट में भेज दिया था, जो की बिरला फार्म हाउस का एक हिस्सा है। जिसमे शमीम ने 2 3 वर्ष तक कार्य किया। वही परिजनों के मुताबिक शमीम को ड्यूटी करने के लिए 5 बजे फार्म हाउस के निकट खेत पर बुला लिया गया था, जबकी ड्यूटी का समय 8 बजे का होता है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गई है, पुलिस हर एक पहलू से शमीम की मौत का कारण जानने की तलाश में लगी हुई है। फिलहाल घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।