अफजलगढ के गांव बैरीखत्ता में एक गन्ने के खेत में गुलदार का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड गए। गुलदार के खेतों में पडे होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की नगीना रेंज स्थित गांव बेरिखत्ता निवासी गुरदेव पुत्र बलवंत ने बताया कि सुबह उसके खेतों में लेबर गन्ना छीलने गई थी। अचानक उनकी नजर खेत मे गन्नो के बीच पडे गुलदार पर पडी। जिसे व जिंदा समझ दूर हट गए। वहीं काफी देर तक गुलदार में कोई हलचल न होती देख हिम्मत जुटाते हुये लेबर के साथ गुलदार के समीप जाकर देखा तो गुलदार मृत अवस्था मे था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। वहीं इस सम्बन्ध में नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृत मिला गुलदार मादा है, और उसकी उम्र करीब दो वर्ष है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया की मौत बीमारी से होने प्रतीत हो रहा है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चल पाएगा।
अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट।