खूनी संघर्ष के तीन आरोपी गिरफ्तार छः अभी भी फरार

0
254
बिजनौर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेरकोट पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सनी लाठी, कुल्हाड़ी और फरसा भी बरामद कर लिया है। दरअसल बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में दो पक्षो में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में एक पक्ष के ऊपर आरोपियों ने घर मे घुसकर जान से मारने की नीयत से आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच कर घटना के तीन आरोपियों अनिरुद्ध, सहदेव, गौरव को लाठी, कुल्हाड़ी और फरसा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शेरकोट पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की और इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वंही आरोपी पक्ष के छः लोग अभी फरार है जिनकी तलाष जारी है