खिचड़ी चिकित्सा पद्धति के विरोध में चिकित्सकों का प्रदर्शन

0
274
मुरादाबाद में खिचड़ी चिकित्सा पद्धति के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वाधान में चिकित्सकों ने सिविल लाईन स्थित कलैक्ट्रेट परिसर के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। चिकित्सकों का कहना है कि खिचड़ी चिकित्सा पद्धति से उन्हें काफी नुकसान पहुंचेगा और मैक्सो पैथी यानी एक पद्धति में कार्य करने की अनुमति देना चिकित्सकों के स्तर एवं उनकी गुणवत्ता को कम करना है। चिकित्सकों ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सरकार ने सर्जरी की परमिशन तो दे दी लेकिन जिस विधि को सीखने में सालों लग जाते हैं उसे कुछ महीने की ट्रेनिंग में कैसे सीखा जा सकता है। इन्हीं बातों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी डाॅक्टरों ने रोष जताते हुए कलैक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।