खाने की बर्बादी

    0
    330
    झालू नगर के पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय झालू में दोपहर उस समय असमंजस की स्थिति उतपन्न हो गई, जब मिड डे मील के तहत छात्राओं को दिया जाने वाला भोजन सभी छात्राएं बाहर फेककर चली गई। आस पास के लोगो द्वारा व मीडिया कर्मियों द्वारा जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने ये भोजन क्यों फेका तो छात्राएं बिना कुछ कहे ही वापस अपने स्कूल चली गयी। लोगो का कहना है कि चावल की खिचड़ी जब भी बच्चों को परोसी जाती है तब वो उसको ऐसे ही फेककर चले जाते है। अनुमान यही है कि ये बिल्कुल खाने योग्य नही होती है, जिससे बच्चे इसको बाहर फेंक देते है। इस तरह हो रही अन्न की बर्बादी बहुत ही निदनीय है।

    Leave a Reply