जनपद बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में ठगी के विरोध में विभिन्न कंपनियों के जमा कर्ताओं ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्षन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया और अपनी मांगे रखी। उनका आरोप है कि कुछ समय पहले विभिन्न कंपनियों जैसे सहारा, पी ए सी एल, पीयर्स, आदि रकम में भारी मुनाफा देने के नाम पर आरडी व एफडी करवा लेती थी जिससे भोली-भाली जनता थोड़े से लालच में आकर अपने खून पसीने से कमाई हुई धनराशि को कंपनियों में जमा कर देती थी ,हालाकि कुछ दिनों तक तो यह कंपनियां समय-समय पर पैसे वापस करती रही। लेकिन बड़ी रकम हो जाने के बाद ये भाग खड़ी हुई। तब से अब तक जिला बिजनौर सहित अन्य जगहों के खाताधारक दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है लेकिन इंसाफ मिलता नजर नहीं आ रहा है।