Murderअपराधबिजनौर खनन माफिया और पुलिस की फायरिंग में महिला की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 14, 2022 0 308 FacebookTwitterPinterestWhatsApp काशीपुर के समीप थानाकुडां के गांव भरतपुर मे वांछित इनामी अपराधी खनन माफिया की तालाष मे पहुची यूपी के ठाकुरद्वारा की पुलिस टीम पर माफियाओं ने अंधाधुधं फायरिग कर दी घटनामे जहा एक इस्पेक्टर सहित पाचं पुलिसकर्मी जख्मी हो गये वही ज्येश्ठ ब्लॅाक प्रमुख की पत्नि गंभीर घायल हो गयी जिसकी काषीपुर के अस्पताल मे मौत हो गई। दरसल उपजिलाधिकारी परमानंद सिंहऔर इंस्पेक्टर अशोक कुमार के साथ 13 सितंबर के दौरान डंपर चालकों और खननकारोबारियों ने दुर्व्यवहार कर चार डंपर लूट लिए थे इस मामले में 50,000 का इनामी डिलारी के काकड़ खेड़ा निवासी जफर पुत्र अख्तर के पड़ोसी उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के कुंडा क्षेत्र के भरतपुर गांव में आवास पर छिपे होने की जानकारी मिलनेपर ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने रेड की ,जिसमें नोकझोंक और मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। उधर देर शाम पुलिस के उच्चअधिकारी ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों में कोतवाल के घायल होने की पुष्टि की है