क्वारटाईन सैंटर को पानी से सेनेटाईज करने पहुंची किरतपुर पालिका की टीम

0
267

कोरोना काॅल में जहां शासन प्रशासन के साथ साथ आमजन भी लापरवाही भूल कर कोरोना वायरस से लड़ रहे है वहीं बिजनौर के किरतपुर नगरपालिका प्रशासन द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है दरअसल किरतपुर नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारी दवा से नही बल्कि निखालिस पानी से ही सेनेटाईजेषन करते पाये गये तो स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया, बताते चले कि बिजनौर के स्वाहेड़ी में लेखपाल टेªनिंग सैंटर को संभावित कोरोना पाॅजिटिव लोगो के लिये क्वारटीन सैंटर के रूप में तैयार किया गया है इस क्वारंटीन सैंटर में करीब 150 लोगो को रखा गया था, जिसमें से अधिकतर लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके है जिला प्रषासन ने इस बिल्डिंग के सेनेटाईजेषन की जिम्मेदारी किरतपुर नगरपालिका प्रषासन को सौंपी थी, लेकिन जरा किरतपुर नगरपालिका प्रशासन का कारानामा देखियें की पालिका की टीम इस वायरस से लड़ने के लिये महज निखालिस पानी का टैंकर लेकर बिल्डिंग को सेनेटाईज करने पहंुच गई, पूरे मामले की वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल हुई तो जिला नोडल अधिकारी अजय चैहान ने भी मामले का संज्ञान लिया, इस मामले को लेकर जब किरतपुर नगरपालिक के अधिषासी अधिकारी हरीलाल पटेल से फोन पर बात की गई तो उन्होेने बड़े ही अच्छे ढ़ंग से पालिका प्रशासन का बचाव कर लिया
उधर इस मामला मीडिया में आने के बाद जिला नोडल अधिकारी अजय चैहान ने जांच के बाद दोशी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देष दे दिये, सोचने वाली बात ये है कि कोरोना काल में जहां एक छोटी सी चूक अनगिनत जिंदगियों पर मौत की तलवार लटका सकती है वहीं ऐसे समय से ये लापरवाही की कीमत कहां तक चुकानी पड़ सकती है इसका आप खुद ही अदाजा लगा सकते है