बिजनौर के अलग अलग इलाको में बनाये गये क्वारंटीन सैंटरो में रखे गये संदिग्धो और बाहर से आये लोगो की क्वांरटीन अवधि पूरी होने और कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन लोगो को घर भेजा जा रहा है अफजलगढ़ और स्योहारा के क्वारंटीन सैंटरो में रहे रहे ऐसे व्यक्ति जिनकी क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई और उनकी जांच भी नेगेटिव आई है ऐसे लोगो को उनके घर भेज दिया गया है अफजलगढ़ में 6 अप्रैल से क्वारटीन 25 जमातियों को उनके घर रवाना किया गया वहीं
उधर हल्दौर थाना क्षेत्र के आरवीआईटी काॅलेज को क्वारंटीन सैंटर बनाया गया था जिसमें स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, नगीना और शेरकोट के 53 लोगो को क्वारंटीन किया गया था, इन सभी 53 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को उनके घर रवाना कर दिया गया, साथ ही क्वारंटीन सैंटरो से घर रवाना किये गये लोगो से घर जाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन और लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई, वही क्वारंटाईन में रहने वाले लोगो को जब रवाना किया गया तो उनके चेहरे पर ख़ुशी नज़र आई, सभी लोगो ने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन भी किया
स्योहारा में भी 27 लोगो की क्वांरटीन अवधि पूरी होने पर उन्हे उनके घर रवाना कर दिया गया, घर रवाना होने पर सभी लोगो को राशन की किट और खाद्य सामग्री भी दी गई