
उदयपुर के विधालय प्रधानाध्यापक कृपाल सिंह ने बताया की विधालय में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे जयसिंह जोत, जाब्तानगर, हर्रायवाला,दहलावाला, रेहड़, रायपुरी, राजनगर आदि सोलह विद्यालयो के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बालिका वर्ग में अक्षा प्रथम रहे। लम्बी कूद प्राइमरी बालक वर्ग में अल्बक्स तथा बालिका में सैजल प्रथम रही। 100 मीटर दौड़ प्राइमरी बालक वर्ग में अल्बख्श, जबकि बालिका वर्ग में सानिया, प्रथम, रहे।इसके अलावा 50 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा खो खो की प्रतियोगिता भी करायी गई।विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जितेंद्र कुमार, आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।