क्रिकेट टूर्नामेंट में 74 रन से जीती उस्मान नगर की टीम

0
320

जनपद बिजनौर के स्योहारा में एमपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच उसमानगर और हयातनगर की टीम के बीच खेला गया। उस्मान नगर ने हयात नगर को 74 रन पर समेटकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। जुनैद अल्ताफ़ क्रिकेट टूर्नामनेट की तरफ़ से तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन रनर और विजय टीम को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया, उन्होने कहा कि हारजीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। खेलकूद के जरिये खिलाड़ियों में सामूहिक खेलकूद की भावना का विकास होता है इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद शम्स, सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।