भारतीय किक्रेट टीम के तेज गेंदबाज मौहम्मद षमी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक पाॅलीथीन अभियान को सफल बनाने का आहवान किया है दरअसल मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले तेज गेंदबाज मौहम्मद षमी अमरोहा में स्वच्छता और प्लास्टिक व पाॅलीथीन मुक्त अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये आयोजित एक कार्यक्रम में षामिल हुए थे, जहां उन्होने लोगो से अपने आस पास सफाई रखने की अपील की साथ ही देष को प्लास्टिक व पाॅलीथीन मुक्त बनाने में भी अपना सहयोग देने का आहवान किया