दिसम्बर के महीने में जहां सर्दी बढ़ने लगी है वहीं कोहरे का आगमन भी हो चुका है, जिसके चलते हल्दौर के गांव खासपुरा इलाके में कोहरे के कारण ट्रक और डीसीएम की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, तभी पीछे से आ रही दो कारे भी ट्रक से टकरा गई जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला, घटना के बाद रोड पर भीषण जाम भी लग गया, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलावाया, और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।