कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर में अपना कहर मचा रखा है वहीं यूपी के भी कई जनपदो में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है बिजनौर जिला प्रषासन और यहां के लोगो की सूझबूझ के चलते बिजनौर जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया जब जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, दअरसल बिजनौर में कोरोना की एंट्री हो गई, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक षख्स की पुष्टि हो गई है इससे पहले चांदपुर निवासी कोरोना पाॅजिटीव एक षख्स को कानपुर में क्वारंटाईन किया गया था लेकिन जनपद में अभी तक कोई कोरोना पाॅजिटीव केस नही मिला था, लेकिन आज स्योहारा के मेवानवादा निवासी 32 वर्शीय ताजुददीन में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुश्टि हो गई है, बताया जा रहा है कि ताजुददीन दिल्ली मरकज में शामिल होकर कुछ दिनो के लिये अपने घर मेवानवाद भी आया था जिसके बाद प्रशासन ने उसे क्ंवारनटीन कर दिया था, ताजुदीन के परिजनो ने बताया कि ताजुदीन के 3 साल का एक बेटा भी है, और वो अपने 3 भाईयों के साथ संयुक्त परिवार में ही रहकर दूध बेचने का काम करता था, लेकिन अब जब ताजुदीन की रिपोर्ट मेें कोरोना पाॅजिटीव पाया गया, ताजुदीन के अलावा प्रशासन ने दो और लोगो को संदिग्ध मानते हुए सैंपल दोबारा जांच के लिये भेजे है उधर जिले के धामपुर तहसील क्षेत्र में पहला कोरोना पाॅजिटीव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए गांव को कवर करना षुरू कर दिया है, पुलिस प्रषासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गांव में अनाउंसमेंट कराकर सभी लोगो से घरो से बाहर न निकलने की अपील की, ताजुददीन के घर के सभी लोगो को होम क्वांरटीन कर दिया गया है पुलिस प्रशासन इस पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाये हुए है