कोरोना के चलते प्रशासन ने चलाया चाबुक

0
253

कोरोना संक्रमण के मामले देश भर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं संभल में भी बढ़ते कोरोना संक्रमाण के बावजूद बिना मास्क घूमने वाले और मनमानी करने वाले लोगों पर प्रशासन ने चाबुक चलाया है। दरअसल संभल सदर कोतवाली इलाके में उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बिना मास्क घूमते लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला और बाज़ार खोलने की समय सीमा के तहत रात्रि 9 बजे के बाद खुली दुकानो को बंद करवाया। वहीं पुलिस ने कंटेंटमेंट ज़ोन से गुज़रने वाले एक बाईक सवार का भी चालान किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से गाईडलाईन्स का उल्लंघन करने वालों में हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को गाईडलाईन्स का पालन करना चाहिए तथा अपनी और अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply