कोरोना अपडेट—​ए​क ही दिन में 21 संक्रमित मिले

0
263

जनपद बिजनौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का बम फूटा, जिले में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले मिले, जनपद के अलग अलग इलाको से 21 नये केस मिले, कासमपुर गढ़ी में भी एक महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद महिला को मुरादाबाद भेजा गया है कासमपुर गढ़ी में इससे पहले 5 लोग संक्रमित मिले थे जो उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर वापिस लौट चुके है हल्दौर में एक पुलिस कर्मी सहित 5 कोरोना संक्रमित मिले, नूरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत सहायक लैब असिस्टेंट की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जनपद में अब तक कोरोना के 279 केस हो गये है जिसमें से 209 लोग ठीक होकर अपने घर पहंुचे चुके है जिले में अब कुल 64 एक्टिव केस बचे है